1 min read

बिजेथुआ धाम में एक अज्ञात व्यक्ति का पानी में उतराता मिला शव

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

बिजेथुआ धाम में एक अज्ञात व्यक्ति का पानी में उतराता मिला शव अज्ञात शव की पहचान के संबंध में जानकारी हो तो तत्काल चौकी सूरापुर / कोतवाली कादीपुर को सूचित करें!

सुलतानपुर – आज दिनांक 20/07/2025 को मकरी कुंड बिजेथुआ धाम में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 34 वर्ष हुलिया सांवला रंग का शव डूबा हुआ मिला जिसको मकरी कुंड से बाहर निकालकर पंचायतनामा की कार्यवही की जा रही हैं कुंड के बाहर उक्त व्यक्ति के कपड़े लाल शर्ट जिस पर एवरग्रीन बीबीगंज जौनपुर टेलर का नाम लिखा हुआ हैं व नीली जींस लाल बनियान व चप्पल रखा हुआ हैं आस पास के स्थानीय लोगो से उक्त व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराई गई लेकिन कोई पहचान नहीं सका।