1 min read

सम्पतिया देवी ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार, कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सम्पतिया देवी ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार, कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी तहसील के ग्राम सागोबांध निवासी सम्पतिया देवी पत्नी स्व० जगत ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी सोनभद्र को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है।
दिए प्रार्थना पत्र में सम्पतिया देवी के पति जगत पुत्र हरदेव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
सम्पतिया देवी के पांच नाबालिग बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सम्पतिया देवी एक अत्यंत गरीब महिला हैं और उन्होंने जिलाधिकारी से कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है।
सम्पतिया देवी ने अपने प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उन्हें कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलवाई जाए। उन्होंने बताया कि पति की मौत सड़क दुर्घटना में 5 मार्च 25 को हो गया है। लेखपाल को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ सभी दस्तावेज दिए गए उसके बाद लेखपाल सुविधा शुल्क मांग को लेकर कई महीने से प्रार्थना पत्र को लटकाए हुए है। कई तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे कृषक बीमा दुर्घटना की धनराशि नहीं मिल सकी है।
कई महीने से तहसील का चक्कर लगा लगाकर महिला थक चुकी है।
उनका कहना है कि इससे उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण में मदद मिल सकेगी।
प्रार्थनी ने जिलाधिकारी से कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाएं जाने की मांग की है । सम्पतिया देवी की आर्थिक स्थिति और उनके बच्चों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं, इस पर सबकी नजर रहेगी।