ग्राम चौपाल सिर्फ औपचारिकता, ग्रामीणों की कम उपस्थिति, अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ग्राम चौपाल सिर्फ औपचारिकता, ग्रामीणों की कम उपस्थिति, अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) शासन के निर्देश के क्रम में गाँव की समस्या को गाँव में सुलझाने एवं सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए गावों में लग रहें ग्राम चौपाल इस समय सिर्फ औपचारिकता मात्र बनकर रह गई है। शुक्रवार को दुद्धी ब्लॉक के बघाडू और पोलवा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना था लेकिन दोनों ग्राम पंचायतों में जानकारी के अभाव में ग्रामीण नाममात्र के ही पहुंच सके।
बघाडू गाँव के ग्राम प्रधान को ग्राम चौपाल की जानकारी ही नहीं थी और वह ग्राम चौपाल के समय पंचायत भवन छोड़कर दुद्धी बाजार में घूमते रहे।ग्राम पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार ने पंचायत भवन पहुंचकर ग्राम चौपाल में सुनवाई की और लोगों की समस्याओं को सुना तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पोलवा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता और सचिव रामनारायण ने गाँव के कुछ लोगों को बैठाकर ग्राम चौपाल की औपचारिकता पूर्ण की गई और आयोजन से संबंधित फोटो ग्रुप में शेयर कर दी गई।
दुद्धी ब्लॉक के दो गावों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया लेकिन दोनों गावों में ब्लॉक के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्राम चौपाल को लेकर अधिकारी कितने संजीदा और गंभीर हैं।वहीं दुद्धी ब्लॉक में ग्राम चौपाल का आयोजन हो या किसी अन्य समस्याओं पर बयान लेना हो तो आप एडीओ पंचायत के फोन नंबर पर कॉल करते रहिए लेकिन उनका फोन नहीं उठता ,जिससे उनका बयान नहीं लिया जा सका है ।
बता दें कि शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर ब्लॉक से दो-दो गावों का चयन किया गया है। शासन के निर्देश और जिलाधिकारी का आदेश अधिकारी हवा में उड़ा दे रहे।
