1 min read

52 वर्षीय अधेड़ ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,पीआरडी में तैनात रहा जवान

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

(पीआरडी रघुवर प्रसाद भारती-फ़ाइल फ़ोटो)

52 वर्षीय अधेड़ ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिघुल में एक अधेड़ पुरुष ने अपने मकान के ठीक सामने आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी के मुताबिक मृतक रघुवर प्रसाद भारती(52)वर्ष पिता चतुरी राम भारती निवासी ग्राम दिघुल।मृतक पीआरडी बीजपुर थाना में तैनात था।पड़ोस में रहने वाले लोगों से जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि मृतक का दो महीनों से ड्यूटी बैठा दिया गया था,ड्यूटी को लेकर टेंशनाइज में मृतक रघुवर रहता था,और कुछ विवाद को लेकर मुकद्दमा भी चल रहा था इन सभी बातों को लेकर काफी परेशान दिन प्रतिदिन दिख रहा था,जबकि इस महीने में मृतक ड्यूटी ज्वॉइन कर चुका था।

मृतक का रात्रिकालीन पीआरडी में ड्यूटी लगी थी लेकिन किसी बस कारण ड्यूटी पर ना जा सका रात्रिकालीन घर के पास आम के पेड़ में फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सुबह जैसे ही घर के परिजनों व पास पड़ोस के लोगों द्वारा देखा गया तो चीख पुकार शुरु हो गई गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों में मानों जैसे कोहराम मातम मच गया।दिघुल के ग्राम प्रधान जगत प्रसाद द्वारा दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह को सूचना दी गई क्षेत्रीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर मर्चरी हाऊस के लिए रवाना किया,साथ ही अग्रिम कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस जुट गई।