क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

परास्नातक छात्रों की रिसर्च प्रोजेक्ट परीक्षा 25 जुलाई को।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट/वायवा परीक्षा की सूचना जारी की गई है।
कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि परास्नातक द्वितीय वर्ष चौथा सेमेस्टर(4th सेमेस्टर) के समाजशास्त्र और हिन्दी विषय के छात्रों की रिसर्च प्रोजेक्ट/वायवा परीक्षा 25 जुलाई 2025 को होगी।
परीक्षा सुबह 10 बजे से महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।परीक्षा में
सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा में अनुपस्थित होने पर समस्त जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं की होगी।बताया कि सभी छात्रों को रिसर्च प्रोजेक्ट फाइल साथ लाना अनिवार्य है।
