ग्राम बिडर प्रधान के निधन से ग्रामीणों में शोक
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ग्राम बिडर प्रधान के निधन से ग्रामीणों में शोक।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान बिडर सुरेश प्रसाद भारती (55)वर्ष की अवस्था मे निधन हो गई,प्रधान का मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
सुरेश प्रसाद भारती ग्राम बिडर के प्रधान रहें सन 1995 में बिडर में अनुसूचित सीट से सुरेश प्रसाद भारती चुनाव लड़कर जीत हासिल किया था जिसमे ग्राम बिडर के प्रधान बनें थे।
इसके बाद अनुसूचित सीट से सन 2021 में चुनाव हुआ और दूसरी बार जीत की सेहरा अपने सिर पर बाँधा और प्रधान बनें।रास्ते मे चलते चलते गिरने के कारण पैर का कुल्हा टूट गया था लगभग 6 महीना तक बेड पर रहे बीपी ब्लड फ्रेसर होने की वजह से आज सावन माह के पहली सोमवार को दूसरी टाईम लगभग 5 बजें अंतिम सांस लेते हुए दुनियां वालों को अलविदा कह गए।मृतक प्रधान जी के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हैं जैसे ही प्रधान सुरेश जी के निधन की खबर फैली निवास स्थान पर देखने वालों का तातां लग गया।रजखड़ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्रजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि कल दिन मंगलवार को लगभग 10 बजें दिन बिडर लौवा नदी के श्मशानघाट पर मुख्यग्नि दी जाएगी।
