1 min read

दुद्धी कस्बा के अंतु कटरा से सीसीटीवी कैमरा के वायरल वीडियो में युवती की जांच पड़ताल शुरू

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी कस्बा के अंतु कटरा से सीसीटीवी कैमरा के वायरल वीडियो में युवती की जांच पड़ताल शुरू।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के संकट मोचन तिराहा से 200 मीटर की दूरी पर अंतु कटरा में एक सन्दिग्ध युवती भोर 3 बजके 50 मिनट की सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की वीडियो वायरल होते ही मीडिया के पड़ताल में सच सामने आई युवती साफ दिख रही हैं कि पैर में चप्पल नही पहनी हैं।

आज दिन मंगलवार को 1:30 बजें युवती हेल्दी शरीर की हैं रंग सावला लाल कलर का टी शर्ट हाफ बाहि के पहनी हुई और जीन्स पहनी हुई हैं साथ ही पैर में चप्पल नही था हाथ मे स्किन टच बड़ा मोबाईल लेकर रेलवे स्टेशन मोड़ क्रॉस की उसके बाद कुछ लोगों ने देखा लगभग समय 2:45 पर बारिश में ही रजखड़ में वैजू ढाबा क्रॉस की उसके बाद पड़ताल में यह भी पता चला कि लगभग 3:30 बजें की करीब रजखड़ तिराहा से घाटी की ओर युवती को जाते देखी गई हैं।

पड़ताल के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि करीब दो तीन दिनों से युवती भेस भूसा बदल कर रजखड़ तिराहे पर देखी गई हैं कभी सूट सलवार में तो कभी सलवार शर्ट पहनी हुई और आज लाल टी शर्ट जीन्स हाथ मे मोबाईल लिए हुए सावली रंग की देखी गई हैं।लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं कि एक अकेली लड़की दुकानों की सटर जिस तरह से ताला तोड़ने की प्रयास कर रही हैं कही पर किसी भी जगहों पर कोई बड़ी घटना का अंजाम दे सकती हैं।