क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन 17,18 और 19 जुलाई को-एसडीओ-तीर्थराज

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विद्युत वितरण उपखंड दुद्धी के अंतर्गत मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन क्रमशः 17,18 और 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।एसडीओ तीर्थराज ने बताया कि शासन के मंशानुरूप उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन 17 जुलाई को डुमरडीहा उपकेंद्र पर 18 जुलाई को
बघाडू गांव स्थित लंगड़ी मोड पर और 19 जुलाई को विंढमगंज के विद्युत बिल जमा केंद्र पर किया गया है।शिविर के दौरान विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण अर्थात विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो सही किया जायेगा। और सरकार के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पूर्व में चलाएं जा रहे चरण बद्ध तरीके से लगे विद्युत बिल मे ब्याज में छूट का पंजीकरण कराने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को पुनः ब्याज छूट कर वास्तवीक विद्युत बिल जमा कराया जाएगा। कैंप में उपस्थित होने के लिए मीटर नम्बर, पुराना या नया रसीद पुराना या नया कनेक्शन संख्या अथवा खाता संख्या, मीटर का विडियो अवश्य लेकर ही आए अन्यथा लाभ से वंचित रह जायेंगे।