क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,कोहराम
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के पिपराडीह गांव में आज मंगलवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
मिली जानकारी अनुसार शांति देवी 45 पत्नी रविन्द्र सिंह घटना के समय घर पर अकेली थीं , जबकि उनके पति रविन्द्र सिंह हैदराबाद में मजदूरी करते हैं और उनके तीन बेटे अलग-अलग शहरों में काम करते हैं।
शांति देवी की बड़ी बहू गाय चराने खेत गई थी। जब वह घर लौटी, तो उसने शांति देवी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखकर वह दहाड़ मारकर रोने लगी और शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल ग्राम प्रधान को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।