क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी उप निबंधक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार,अनियमितता की जांच प्रक्रिया शुरू
•10 जुलाई को अधिवक्ता संघ अपना पक्ष जांच कमेटी के समक्ष रखेगा
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी में स्थित उप निबंधक कार्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन, सोनभद्र ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सिविल बार एसोसिएशन, दुद्धी के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट और अन्य के द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर जारी किया गया है।
उपायुक्त स्टाम्प विन्ध्याचल मंडल,मिर्जापुर के पत्र के अनुसार, सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी ने उप निबंधक कार्यालय दुद्धी पर 6 बिंदुओं पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की जांच के लिए उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
नोटिस के अनुसार, जांच 10 जुलाई 2025 को होगी। उप निबंधक कार्यालय दुद्धी के अधिकारी या उनके अधिकृत अभिकर्ता को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। इस दौरान उन्हें आरोपों से संबंधित साक्ष्य और अभिलेखों के साथ उपस्थित होना होगा।
इससे पहले, सिविल बार एसोसिएशन और दुद्धी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। भ्रष्टाचार को लेकरअधिवक्ता हफ्तों से न्यायिक कार्य से विरत रहे।जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जांच के आदेश दिए थे और आश्वासन दिया था कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अधिवक्ता तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया था इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को भी भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी।