1 min read

दुद्धी में कनहर नदी का जलस्तर बढ़ा, 6 फाटक से छोड़ा जा रहा पानी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में कनहर नदी का जलस्तर बढ़ा, 6 फाटक से छोड़ा जा रहा पानी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)इन दिनों कनहर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आज मंगलवार की सुबह जलस्तर 254.200 मीटर दर्ज किया गया है। जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए कनहर सिंचाई परियोजना के स्पिलवे पर लगे पैरामीटर को बढ़ा दिया गया है और अभी तक 6 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है । कनहर सिंचाई परियोजना के अवर अभियंता डीके कौशिक ने बताया कि 20 जून को जलस्तर 252.400 मीटर था, जो अब बढ़कर 254 मीटर हो गया था जो सायं 4 बजे के बाद जलस्तर में धीरे धीरे कमी देखने को मिल रहा है । इस बरसात में 260 मीटर पानी का भंडारण द्वितीय चरण में होना है। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कनहर नदी उफान पर है।
कनहर सिंचाई परियोजना के अधिकारी जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं और पानी की निकासी के लिए गेट खोल दिए गए हैं। परियोजना के द्वितीय चरण में 260 मीटर पानी का भंडारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी के किनारे के क्षेत्रों में पानी भरने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।