क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
*परिषदीय विद्यालयों को मर्जर कर बन्द किए जाने के विरोध में शिक्षकों ने दिखाई। प्रतिबद्धता,सौंपा ज्ञापन*
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)उत्तर प्रदेशीय प्रा शि संघ के आवाह्न पर ब्लॉक इकाई दुद्धी द्वारा परिषदीय विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया का भारी संख्या में विरोध दर्ज कराया गया और खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम शंकर राम को ज्ञापन सौंपा गया।ब्लॉक अध्यक्ष भोलानाथ ने कहा कि मर्जर प्रक्रिया द्वारा निर्धन और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है।यह संविधान द्वारा प्रदत्त निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार का हनन सिद्ध होगा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इसका विरोध करता है।जिला उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र चौबे ने कहा कि दुरूह क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जलाने वाले परिषदीय विद्यालयों को मर्जर प्रक्रिया द्वारा बंद करना बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है।छोटे मासूम बच्चे विद्यालय बंद होने पर शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम शंकर राम ने कहा कि आपके पत्र को उच्चाधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया जाएगा।इस अवसर पर छविलाल, मुसईराम,शैलेश मोहन,सुनील पाण्डेय,अखिलेश कुशवाहा,विजय गुप्ता,बिहारी लाल,मनीष श्रीवास्तव,सदानंद मिश्र,दीपक राय,रविकांत,सर्वेश,अरुण राय, ओमप्रकाश ,लोकपति वर्मा,राजेश झा, लल्लूराम, कमलनारायण सिंह,अशोक पाल,अवधेश मौर्या,अनिल कुमार,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।