क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी नगर में पांचवी मोहर्रम का जुलूस निकाल शाह चौक पर मिट्टी रखी गई।
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के नामी ग्रामी शाह चौक पर मोहर्रम की पांचवी तारीख को हजरत ईमाम हुसैन का नारा बुलंद कर शहीदाने कर्बला वालों के याद में निशान व अलम के साथ ताशा बजाते हुए जुलुस निकाल कर हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन किया गया।
या अलि या हुसैन का नारा बुलंद होता रहा खिलाड़ी लाठी डंडो से हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन करते रहें।उस्ताद तालिब अलि शाह,अलिरजा हवारी,नसरुल्लाह हवारी,शरफुद्दीन खां, राहत हुसैन शाह,इस्तेयाक पिंटू के देख रेख में हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन किया गया।
वही केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर आलिजनाब फत्तेह मोहम्मद मन्नू खान ने कहा कि शहीदाने कर्बला वालों की याद में आज मोहर्रम की पांचवी की जुलूस निकाला गया हैं,यह त्योहार सभी के सहयोग से सम्पन्न होता हैं।
शाह चौक पर प्राचीन हुसैनी (शिवाजी)तालाब के पूर्वी भिट्ठा से मिट्टी खुदाई के रश्म अदा कर फातिहा पढ़ कर अदब के साथ मिट्टी लेकर शाह चौक पर रखी गई उसके बाद हुजूम अपने अपने घरों के लिए रवाना हुई।
केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता डटे रहें, वही सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी शहरे कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दुद्धी कस्बा इंचार्ज पीएसी व पुलिस बल के साथ चप्पे चप्पे पर डटे रहे।