1 min read

डीएम ने एसडीएम सदर को दिए जांच के आदेश

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

डीएम ने एसडीएम सदर को दिए जांच के आदेश!

राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा विचाराधीन दो राजस्व मुकदमे की पैमाइश का दबाव बनाने का मामला!

सुल्तानपुर – योगी सरकार में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पैसों की सेटिंग गेटिंग बनाकर कब्जा परिवर्तन करा रहे हैं। इसका जीता जागता नमूना सदर तहसील के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनिया पश्चिम ग्राम पंचायत में तैनात राजस्व निरीक्षक त्रिलोकी नाथ और लेखपाल विवेक पांडेय के कारनामों से मिल रहा है। अपर आयुक्त अयोध्या मंडल के न्यायालय और (धारा 24) सीमांकन का वाद सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे के बाद भी जबरन राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पैमाइश और कब्जा दखल पर आमादा है। पीड़ित विजय कुमार यादव का कहना है कि ₹2 लाख में पूरी सौदेबाजी हुई है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के जनता दर्शन में पीड़ित विजय कुमार यादव ने राजस्व निरीक्षक त्रिलोकी नाथ और लेखपाल विवेक पांडेय के कारनामों को उजागर किया। संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि मुकदमे के निर्णय होने के पश्चात ही पैमाइश करने का निर्देश रवनिया पश्चिम के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को दिया गया है।