क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कोरकट नाला में नहाने के दौरान युवक डूबा,मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)थाना क्षेत्र के रननू गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार लगभग 35 वर्ष पुत्र हंसराज निवासी रंगई थाना बसंतपुर जनपद रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।
मृतक के ससुर रामवृक्ष गोंड ने बताया कि उनका दामाद राजकुमार लगभग 2 वर्ष से उनके घर पर ही रहकर खेती करता था। आज बुधवार की शाम 5 बजे वह अपनी पत्नी अमरावती के साथ घर के पास स्थित कोरकट नाला में नहाने गया था, जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से निकलवाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है और मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ।