क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तहसील समाधान दिवस में 45 मामले आए दो का निस्तारण।
दुद्धी/सोनभद्रl(प्रमोद कुमार)तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में विभिन्न जन समस्याओं से जुड़े 45 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आएl तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी निखिल यादव ने कियाl उप जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न समस्याओं से युक्त 45 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए हैं ,जिसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया और एक मामले का निस्तारण टीम भेज कर किया गया l इस तरह दो मामले का निस्तारण किया गया l उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से आम जनता की आए शिकायती प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया हैl उन्होंने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन त्रिपाठी तहसीलदार अमित कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय के अलावा तमाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l