क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी को जिला बनाने के लिए बार एसोसिएशनों की एकजुटता।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को तहसील ओबरा में सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के साथ बैठक की। इस बैठक में दुद्धी को जिला बनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के अध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि वे दुद्धी को जिला बनाने के संबंध में हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दुद्धी को जिला बनाने में पूर्व सहयोग का आश्वासन दिया।
दुद्धी बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अधिवक्ताओं ने जनहित को ध्यान में रखते हुए चुनावी वादा पूरा किए जाने और दुद्धी को जिला बनाए जाने की आवाज को मुखर किया है ।
बैठक में प्रमुख रूप से रमेश मिश्रा, विनोद गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, आनंद श्रीवास्तव, रसीद अहमद, धर्मेंद्र यादव, लालचंद, डीके जौहरी, ललन सिंह, सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, दुद्धी बार संघ अध्यक्ष प्रेम चंद्र यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, आनंद कुमार और जवाहर लाल पांडे व अन्य उपस्थित रहे।
सभा का संचालन सोनांचल बार के महासचिव अनिल चौधरी ने किया।