क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बिडर गांव में राष्ट्रीय राज्य मार्ग से सटे लिंक मार्ग बावन झरिया की ओर जाने वाली सड़क गड्ढा में तब्दील,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
दुद्धी/सोनभद्र।विकाश खण्ड दुद्धी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बिडर गांव में जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग से सटे बिडर गांव के अंदर जाने वाली बावन झरिया लिंक मार्ग इस वक्त सड़क की बदहाली होने से सड़क जगह जगह गड्ढो में तब्दील हो गई हैं।सड़क के बदहाली को लेकर ग्रमीणों ने आज सुबह दिन रविवार को गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया।ग्रामीण अजित मशीह ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि सम्बन्धित विभाग को कई बार लिखित पत्र दे चुकें हैं जो अभी तक विभाग के कोताहियो के कारण सड़क बनवाई नही गई हैं।प्रदर्शन के दौरान मौके पर श्रवण कुमार,शमसुद्दीन खान,राम केश पनिका, दीपक कुमार,रमाशंकर पटेल,विक्रम,विनोद कुमार,राम बरन पनिका,जॉनी मशीह,राजू मशीह,मुन्ना पनिका सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहें।