क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मोहर्रम के त्यौहार पर शस्त्र प्रदर्शन पर रोक।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)।महिला थाना व पुरानी कोतवाली परिसर में शनिवार को आगामी त्यौहार मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में मोहर्रम के त्योहार पर शस्त्र प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन त्रिपाठी ने कहा कि मोहर्रम के दौरान शस्त्र प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने ताजिए की ऊंचाई निर्धारित करने की भी बात कही, ताकि आम जनजीवन में कोई परेशानी न हो।
उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने नगर पंचायत को निर्देश दिए कि मोहर्रम के दिनों में नगर में साफ-सफाई साथ रास्ते में पेड़ से लटकते डालियों की छटनी कर हर समस्याओं पर ध्यान रखी जाए,और बिजली विभाग को लटकते तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार रॉय ने कहा कि मोहर्रम के दौरान कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी और पुरानी परंपराओं के अनुसार ही त्योहार मनाया जाएगा। आदेश और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,फत्तेह मोहम्मद खान सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,कलीमुल्ला खान,शमीम अंसारी पूर्व सदर जामा मस्जिद दुद्धी,कन्हैया लाल अग्रहरि, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल जय बजरंग अखाड़ा,समिति के सचिव दीपक शाह,उस्ताद तालिब अलि शाह, मोहम्मद शाहिद, दिलीप पांडे,सुरेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र अग्रहरि,इब्राहिम खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।