क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी में बीज दुकानों पर बड़ी कार्रवाई।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)जिला कृषि अधिकारी हरि कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को कस्बे एवं क्षेत्र की बीज दुकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान कृषि अधिकारी ने कस्बे की विभिन्न बीज दुकानों में औचक निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध बीजों के स्टॉक की जांच की।
जांच के दौरान आयुष बीज भंडार नामक दुकान पर जब अधिकारी ने पत्रावली और वैध दस्तावेजों की मांग की, तो दुकान स्वामी कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसे कृषि अधिकारी ने तत्काल दुकान को सील कर दिया।
कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को उचित दर पर कृषि आदान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा। अनियमितता करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।
कृषि अधिकारी ने कहा कि आगे भी नियमित निगरानी और छापेमारी जारी रहेगी, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक मिल सके। इस कार्रवाई से बीज व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।