क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कनहर बांध का जल स्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)अमवार क्षेत्र में स्थित बहुप्रतीक्षित कनहर बांध का जल स्तर बढ़ने से डूब क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण बांध में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में बांध में 253.2 मीटर का जल स्तर पहुंच गया है, जिससे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
परियोजना के अधिकारियों ने बांध से पानी निकासी के लिए कई फाटक खोल दिए हैं ताकि जल स्तर को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, बरसात से पहले नहर बनाने के लिए कई कंपनियों ने अपना काम शुरू कर दिया था, लेकिन बारिश के कारण काम प्रभावित हो रहा है।
पिछले वर्ष भी बारिश के दौरान विभाग ने पानी रोकने का स्तर यही रखा था, जबकि इस वर्ष पानी का स्तर और बढ़ने की संभावना थी। अधिकारियों ने पानी का स्तर पिछले वर्ष के बराबर रखा, जिससे बांध की मजबूती और जल वृद्धि क्षमता का आकलन नहीं हो सका।
बांध में पानी के बढ़ते स्तर से लोगों में चिंता है, क्योंकि इससे उनके घरों और खेतों को खतरा हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।