दुद्धी में आदिवासी किसान मजदूरों का धरना प्रदर्शन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में आदिवासी किसान मजदूरों का धरना प्रदर्शन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)अखिल भारतीय किसान महासभा की दुद्धी इकाई ने शुक्रवार को टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के आदिवासी और किसान शामिल हुए। धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने सरकार से कई मांगें कीं।
सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता रामायण गोड़ ने कहा कि आदिवासियों को उनकी पुस्तैनी काबिज जमीन पर से बेदखल न किया जाए और नियमानुसार उन्हें भौमिक अधिकार दिया जाए। कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने सरकार की चुनावी वादा खिलाफी पर चिंता जताई और दुद्धी को जिला बनाने की मांग की। सपा के तहसील अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने कहा कि सरकार में महंगाई से लोग बेहाल हैं। सरकार में बेरोजगार लोगों का बाढ़ सा आ गया है लोगों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। कनहर परियोजना सिंचाई के अभाव में क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। सरकार की लापरवाही के चलते अभी तक नहरे का निर्माण नहीं हो सका है।
ठेका मजदूर यूनियन के नेता सुरेंद्र पाल ने महंगाई के अनुपात में 26,000 रुपये मासिक मजदूरी करने की मांग की ।
धरना-प्रदर्शन के दौरान 7 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल महोदय को संबोधित कर तहसीलदार अमित कुमार दुद्धी को सौंपा गया। जिन्होंने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।
बैठक की अध्यक्षता रामायण गोंड व संचालन शंभू कोशिक ने किया ।बिगन राम गौड़,अनिल कुशवाहा,नारायण यादव, साबिद हुसैन,श्याम कुमार गौतम,अवधनारायण यादव सहित आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया।
