1 min read
दुद्धी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)धनौरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
रोजगार मेले में कुल 278 अभ्यर्थियों ने भाग लिया,जिसमें 125 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल, प्रभारी संजय कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल ने बताया कि रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें अपने कौशल का उपयोग करने का अवसर देना है। इस मेले में भाग लेने वाले युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिले।
