1 min read

निकली हल्लागाड़ी, तो दुकान बंद कर भाग खड़े हुए अतिक्रमणकारी

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

निकली हल्लागाड़ी, तो दुकान बंद कर भाग खड़े हुए अतिक्रमणकारी।

सुल्तानपुर – नगर कोतवाली क्षेत्र में जाम की समस्या आम हो गई है, आए दिन स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानों से 6 से 10 फिट बाहर तक अपने सामान निकालकर रखते हैं, जिसके चलते न सिर्फ सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है बल्कि पूरा शहर जाम से कराहने लगता है। लगातार शिकायतों के बाद आज नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने जब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कुड़वार नाका इत्यादि क्षेत्र में अभियान चलाया तो करीब करीब सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों बंद कर दी, और तमाशा देखने लगे। वहीं नगर पालिका कर्मियों ने सड़क किनारे पाए अतिक्रमण को हटाया , साथ ही पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर फिर अतिक्रमण करते पाया गया तो चालान कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।