Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि
सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ योग शिविर!
सुल्तानपुर – 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र स्थित सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल गनापुर में शनिवार को एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य,शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम श्रीवास्तव ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग न केवल हमें बीमारियों से दूर रखता है,बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्फूर्ति प्रदान करता है। योग हमारी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का साधन है। हमें प्रतिदिन कम से कम 2 से 4 योगासन अवश्य करने चाहिए।इस कार्यक्रम में विद्यालय कोऑर्डिनेटर सुश्री ज्योति दुबे,वरिष्ठ शिक्षक विकास शुक्ला, काउंसलर विनोद त्रिपाठी सहित अरमान, प्रिया यादव, संजय सिंह, अरविंद पाण्डेय, उमेश तिवारी, रमेश, कृष्णमूर्ति, रामलाल, कृपाशंकर, वासुदेव, दिनेश मिश्रा, रामनारायण, अंजू आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।