क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ऑटो पलटने से तीन लोग घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)ब्लॉक क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे ऑटो पलटने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में 12 वर्षीय अमृता पुत्री सुनील कुमार, दिनेश कुमार और सीताराम शामिल हैं।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अमृता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
परिजनों के अनुसार, सड़क खराब होने के कारण ऑटो पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ। झारोखुर्द गांव में सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।