क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जेईई एडवांस में ऐसी कटेगरी में रहकर गौरव ने 2084 रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार निवासी गौरव कुमार भारती ने जेई एडवांस कटेगरी में 2084 रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं।गौरव कुमार के पिता श्री गुलाब चन्द भारती माता मुन्नी देवी पेशे से (शिक्षा मित्र) ने अपने पुत्र के जेईई एडवांस रैंक निकालने पर फुले नही समा रहे हैं खुशी से गदगद हैं।
गौरव कुमार भारती इंटर में नवोदय में सन 2024 में टॉपर रहा हैं,गौरव को सुरुआत से हि पढ़ने की ललक रहा हैं।जैसे हि जेईई एडवांस कटेगरी अच्छा रैंक गौरव ने लाया परिवारजनों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला,लोग घर पर पहुँच कर बधाई देने का तांता लगा रहा।