क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी के बियार टोला जाने वाली जनसम्पर्क मार्ग पर जलजमाव होने से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को उठानी पड़ रही हैं परेशानी-
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर 4 बियार बस्ती के सड़क पर जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों सहित जैसे धनौरा,पिपराही के लोगों को आवा गमन करने वाले आम जनमानस को आवा जाहि करने में हो रही हैं दिक्कत।बियार टोला के राजेन्द्र कुमार,नन्दू बियार ने नगर पंचायत अध्यक्ष से गुहार लगाया हैं कि हम सभी बस्ती वालों को जलजमाव से निजात देने का रास्ता निकाला जाए।वही धनौरा निवासी शिक्षा जगत से जुड़े अध्यापक विवेक कुमार पाण्डे ने कहा कि आवागमन करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।