क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत ,कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार को पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। यह घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरकहू पिकनिक स्पॉट में हुई। मृतक का नाम आदर्श कुमार (27)पुत्र दिनेश कुमार है, जो जाबर गांव का निवासी था।
आदर्श अपने परिवार और साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। वह नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन वह लापता हो चुका था।
पुलिस और गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण ढूंढने में दिक्कत आ रही थी । आदर्श का शव दूसरे दिन रविवार की सुबह तकरीबन आठ बजे बरामद किया गया।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।