Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
सोते रहे आबकारी के खाकीधारी, डीएम के आदेश को रौंदते रहे शराब कारोबारी!
बंदी के बावजूद बिकती रही मदिरा, हवा में उड़ा उच्चाधिकारियों का फरमान!
सुल्तानपुर – होली के मौके पर शराब बिक्री पर लगी रोक महज कागजों तक सीमित रही। प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर शहर में दिनभर शराब और बीयर की खुलेआम बिक्री होती रही। बंदी के बावजूद शराब ठेकों के शटर आधे खुले थे, और ग्राहकों को बैकडोर से शराब बेची जा रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग और पुलिस महकमे की मिलीभगत से यह खेल चलता रहा। अधिकारी जहां निष्क्रिय बने रहे, वहीं शराब माफिया बेखौफ होकर कारोबार करता रहा।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, शहर में शराब आसानी से उपलब्ध रही, जिससे शासन-प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं।अब देखना यह है कि इस लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।