1 min read

उच्चाेकों ने उड़ाया सोने का झाला और चैन, कैमरे में कैद हुई करतूत

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

उच्चाेकों ने उड़ाया सोने का झाला और चैन, कैमरे में कैद हुई करतूत।

कूरेभार,सुलतानपुर – राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित कस्बा कूरेभार के प्रतिष्ठित व्यवसाई आभूषण विक्रेता की दुकान बलदेव प्रसाद कृष्ण चन्द सर्राफा की दुकान से अज्ञात एक महिला और पुरुष ने व्यापारी कृष्ण चंद्र अग्रहरि को झांसा देकर एक झाला और एक चैन उड़ाया। आभूषण खरीदने के नाम पर महिला ने झांसा देकर स्वर्ण व्यापारी को दिया एक हजार रुपया एडवांस। कहा वापस आकर ले जाएंगे जेवर। बीती रात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करते ही हुआ चोरी का खुलासा। सीसीटीवी ने कैद हुई दोनों की करतूत। पीड़ित आभूषण व्यापारी ने कूरेभार पुलिस को दी तहरीर। घटना की जानकारी होते ही कूरेभार पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी। फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। कल शनिवार दोपहर की बताई जा रही घटना।