Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर- आकृति अग्रहरि
अधूरी सड़क निर्माण से जनता परेशान,शीघ्र कार्यवाही की मांग!
सुल्तानपुर – इसौली विधानसभा अंतर्गत ग्राम रामपुर से भिखारीपुर तक बनने वाली 5.975 किमी लंबी सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जानी थी,लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है,जिससे रोजाना लगभग हज़ारों लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस सड़क पर छात्र-छात्राओं,किसानों और राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर धूल-मिट्टी और कीचड़ के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।हैरानी की बात यह है कि 5 फरवरी 2024 को सड़क निर्माण पूरा होने का बोर्ड लगा दिया गया। जबकि वास्तव में केवल आबादी वाले क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में ही सीसी रोड बनाई गई है और बाकी सड़क जस की तस पड़ी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि रामशंकर यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग की है।