क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मीटर रीडर की गलती से उपभोक्ता को थमाया 33 करोड़ का बिल

मैनपुरी।(ब्यूरो-बिपिन कुमार)मीटर रीडर की गलती से एक उपभोक्ता को 33.2 करोड़ रुपये से अधिक का बिल विद्युत निगम ने थमा दिया। यह देख उपभोक्ता के होश उड़ गए। निगम के अधिकारियों से शिकायत की, इसके बाद भी उसकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। शनिवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सामने पीड़ित पहुंचा और उसने शिकायत रखी तो वह भी चौंक गए। मंत्री ने विद्युत निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि बिल को ठीक किया जाए। मंत्री के समक्ष कुवेरपुर निवासी योगेंद्र सिंह ने शिकायती की कि गांव में कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन संख्या को मीटर रीडर द्वारा विद्युत बिल में दर्ज कर दिया गया। इस कारण 33 करोड़ 2 लाख 86 हजार का बिल प्राप्त हुआ। एसडीओ से संपर्क करने पर उनके द्वारा 33 करोड़ कम कर दिए गएं, दूसरे एसडीओ ने 50 हजार और कम कर दिए। संवाद

सिंह ट्रांजिस्ट हॉस्टल विद्युत कनेक्शन संख्या को पहुंचे। यहां उनके बिल राशि में कर दिया दर्ज।