Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-डॉ आकृति अग्रहरि

सुल्तानपुर में गालीबाज सेक्रेट्री की आर्डियो शोसल मीडिया पर वायरल पीड़ित ने दी संबंधित थाने पर तहरीर जानिए!

सुल्तानपुर।जहाँ एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार,सरकारी महकमे में तैनात आलाधिकारियों को शख्त निर्देश दे रखी है कि पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतें त्वरित संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करें,पर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में इसके विपरीत एक मामला सामने आ रहा है,जी हाँ जिले में तैनात एक सेक्रेटरी का फोन पर पीड़ित से गाली देकर धमकी देने का आर्डियो खूब वायरल हो रहा है,जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने संबंधित थाने पर दी है।

दरसल पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली (पाण्डेय पुर) का बताया जा रहा है,ग्राम सुरौली निवासी पीड़ित आशीष यादव ने मामले की लिखित शिकायत गोसाईगंज थाने में की है,शिकायत के अनुसार बीती 14 फरवरी को ग्राम सभा मे सेक्रेट्री सुरेंद्र कुमार तिवारी गाँव मे कच्चे मकानों का सर्वेक्षण कर रहे थे,और उस दिन कुछ लोगों का सर्वेक्षण छूट गया था,छुटे हुए लोग पीड़ित की बहन रूबी यादव (ग्राम पंचायत सहायक) से आकर मिले और सर्वेक्षण छूट जाने की बात बताई,इस पर रूबी यादव ने अपने पीड़ित भाई से कहा कि सेक्रेटरी साहब को फोन करके सर्वेक्षण में छुटे हुए लोगों की जानकारी दे दें,पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में आगे लिखा है कि मैं ये सूचना सेक्रटरी सुरेंद्र कुमार तिवारी के मो0 न. 9450910201 पर कॉल करके उनको जानकारी दे ही रहा था कि सेक्रटरी को सूचना देना नागवार गुजरा और सेक्रेटरी ने फोन पर ही माँ बहन की गाली देते हुए देख लेने की धमकी देने लगा।इस पर मैं सहम गया और फोन काट दिया,सेक्रेटरी के इस कृत्य की सूचना संबंधित थाने में लिखित दी है। पर.. बड़ा सवाल तो ये उठ रहा है कि क्या अब किसी चीज की जानकारी या सूचना देने पर आम व्यक्तियों को इस तरह अधिकारियों से गाली खानी पड़ेगी..! इस तरह के अधिकारियों के ऐसे कृत्य से तो यही जाहिर होता है आप कुछ भी कर लो पर हम सुधरने वालों में से नही हैं और समय समय पर ऐसे ही सरकार को मुँह चिढ़ाने वाले कृत्य करते रहेंगे…हद है..!!