क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सड़क किनारे घायलावस्था में मिले दो युवकों में एक की मौत
शादी समारोह के दौरान मेहमानों को लाने हेतु बाइक से निकलने थे दोनों युवक
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव बॉर्डर पर रविवार की देर रात घायलावस्था में सड़क किनारे मिले दो बाइक सवारों युवकों में एक की मौत हो गई ।तो वहीं दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार देव कुमार 35पुत्र असर्फी निवासी कादल व सूर्य प्रकाश 17 निवासी कादल, दोनों युवक रविवार को रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे रिश्तेदारों को लेने के लिए बाइक से घर से रेणुकूट के लिए निकले थे की देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे ।इसी बीच भोर में चार बजे के करीब सूचना मिली कि दोनों युवक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर सड़क किनारे घायल हो गए हैं और छटपटा रहे हैं। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो नजारा देख सन रह गए,दोनों युवक घायलावस्था में सड़क किनारे छटपटा रहे थे।
आनन फानन में दोनों घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर इलाज के दौरान देव कुमार ने दम तोड दिया ,तो वहीं सूर्य प्रकाश की भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए पुलिस को दी गई ।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की बाबत जानकारी ली। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पाटीदारों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने और गिरफ्तारी पर डटे रहे। इसको लेकर अस्पताल में शव को कई घंटे तक रोक रखा । उधर परिजनों का कहना था कि कुछ महीना पहले बोलेरो से कुचलने का प्रयास किया गया था उसे दौरान बाल बाल बच गया था ।
पुलिस क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने परिजनों से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने समझाने बुझाने और कार्रवाई करने का भरोसा दिया तब जाकरपुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।उधर सड़क हादसे को लेकर लोगों में तरह -तरह की चर्चाएं चल रही है ।इस घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया है ।