क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

क्राइम जर्नलिस्ट में लगें खबर का असर-नहर से बदबू आते देख नगर पंचायत ने विलीचिंग डलवाया,नगरवासियों को मिलेगी गन्ध से राहत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर से गुजरने वाली कैनाल विभाग की नहर के गन्दा पानी से बदबू आना शुरू हो चुका था। क्राइम जर्नलिस्ट में खबर प्रकाशित होते ही भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज कर विलीचिंग पाऊडर डलवाने का कार्य शुरू कर दिए हैं।विलीचिंग पाऊडर डलवा देने से गन्ध आना बंद हो जाएगा।कुछ नगरवासियों यह भी चर्चा करते दिखे की एक बार डालने से कुछ नही होगा उसके लिए सप्ताह में दो दिन विलीचिंग पाऊडर डालना होगा तब जाकर लोग खुलकर सांस ले सकेंगे।चूंकि उसी रास्ते से कालेज व कोचिंग से छात्र छात्राओं साथ नगरवासियों का आवा जाही लगा रहता हैं।