क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सांसद छोटे लाल खरवार(फाईल फ़ोटो)
सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की विंढमगंज-अनपरा मार्ग का चौड़ीकरण की मांग
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सांसद छोटे लाल खरवार(फाईल फ़ोटो)
सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की विंढमगंज-अनपरा मार्ग का चौड़ीकरण की मांग
जिले में विंढमगंज से दुद्धी, हाथीनाला, रेणुकूट, पिपरी होते हुए अनपरा तक करीब 90 किमी लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण न होने से आए दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है। उन्होंने मुर्धवा मोड़ से म्योरपुर हवाई अड्डे होते हुए छत्तीसगढ़ तक जाने वाली करीब 70 किमी सड़क को भी ठीक कराने की मांग रखी।
माननीय सांसद छोटे लाल खरवार ने कहा कि मिर्जापुर-घोरावल-खलियारी-बिहार तक सड़क निर्माण कार्य की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। इसी तरह मुगलसराय-चंदौली-चकिया-नौगढ़-सोनभद्र-झारखंड तक चार लेन सड़क निर्माण भी रुका हुआ है।
रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर के अहरौरा से चंदौली के चकिया के बीच अमरा में पुल लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। सांसद ने इन समस्याओं को शीघ्र समाधान की मांग की हैं।