क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अमवार रोड की मरम्मत में मानक की अनदेखी का आरोप,मिट्टी की धूल पर ही बिना साफ किए जा पेंटिग की कार्य किया जा रहा हैं।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर से दुद्धी-अमवार मार्ग का कई सालों के बाद निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों ने अनियमियता का आरोप लगाया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से 13 किमी लंबी सड़क की मरम्मत के लिए 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

कार्य भी शुरू हो चुका है, लेकिन मानक की अनदेखी से लोगों में असंतोष है। दुद्धी के भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने आरोप लगाया है कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। डामर का उपयोग ठीक से नहीं किया जा रहा है।

वही बिना साफ किए मिट्टी की धूल पर ही मैटेरियल डालकर सड़क बनाया जा रहा हैं। वहीं इस बाबत जेई राजेश शर्मा ने बताया कि 2 इंच का पेंटिंग कार्य होना है। संबंधित ठेकेदार नियमित रूप से निर्माण कार्य कर रहा है। लापरवाही मिलने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।