Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-डॉ आकृति अग्रहरि
डीएम ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ।
सुल्तानपुर – 10 फरवरी/ जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा *राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस* 10 फरवरी 2025 का शुभारम्भ पी०एम0 श्री० केश कुमारी, राजकीय बालिका इंटर कालेज सुलतानपुर में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा जिलाधिकारी महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
1.उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलायी गयी। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि आप सभी 01 से 19 आयु वर्ग के जनपद के समस्त बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलाने में जन जागरूकता फैलाकर सहयोग प्रदान करें, जिससे बच्चो में खून की कमी में सुधार आये एवं पोषण के स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
2.ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत ०1 से 06 वर्ष तथा 06 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले सभी बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। 06 से 19 वर्ष (कक्षा 01 से कक्षा 12) तक के सभी छात्र/ छात्राओं को सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी।
3. जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल बच्चों का लक्ष्य-1333951 है। कुल स्कूलों का लक्ष्य-3521 एवं कुल आंगनबाडी केन्द्रो का लक्ष्य- 2511 निर्धारित है, जो बच्चे 10 फरवरी 2025 को किसी कारण वश दवा नहीं खा पाते हैं। तो ऐसे बच्चों को 14 फरवरी 2025 को कार्यक्रम के माप-अप राउन्ड के दौरान दवा खिलायी जायेगी।
4. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० ओम प्रकाश चौधरी द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण फैलने के कारण एवं लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एन०डी०डी० डा० जे० सी० सरोज द्वारा कार्यक्रम में बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खाने के तरीके- (01-02 साल आयु वर्ग के बच्चें आधी गोली 200 एम०जी० चूरा कर के पानी के साथ, 02-03 साल आयु वर्ग के बच्चें पूरी गोली 400 एम०जी० चूरा कर के पानी के साथ एवं 03-19 साल आयु वर्ग के बच्चें पूरी गोली 400 एम०जी0 चबाकर पानी के साथ) के बारे में अवगत कराया।