क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सोनांचल इण्टर कालेज के क्लास 12 वी के छात्र व छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी गई,एक दूसरे से विझड़ कर मायूस हुए छात्र।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज 10 फरवरी 2025 को सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी सोनभद्र में माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम लाइव के साथ ही कक्षा 11 व 12 के छात्र, छात्राओं द्वारा फेयरवेल पार्टी विदाई समारोह का कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में बहुत सारे छात्र, छात्राओं ने विभिन्न खेल के माध्यम से कार्यक्रम में मनोरंजन किया।

साथ ही अध्यापकों ने अपने जीवन से जुड़ी बातों को बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव ने भी बच्चों को देश के एक अच्छा होनहार नागरिक बनने की प्रेरणा दी । तथा परीक्षा के भी बहुत सारे टिप्स बताएं अंततः मिष्ठान वितरण किया गया वही कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के आंखें नम हो गई तथा एक दूसरे के गले लगा कर एक दूसरे से अलग होने का दुःख जाहिर किया। साथ ही वही अगले क्लास में या जीवन के उन्नति के लिए जाने में सुख होने की भी बात कही इस मौके पर कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं की भी आंखें बिल्कुल नम थी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार, गणेश प्रसाद,कृपा शंकर तिवारी, इमरान खान, सौरभ पांडे, संतोष पांडे, स्थित कुमार,विद्या, सुरभावण्यम, रीता यादव, रूपाली अग्रहरि, अदिति जायसवाल,सविता गुप्ता नंदकिशोर कन्नौजिया, जगदंबा प्रसाद आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे।