Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं हेतु जनपद प्रशासन व पुलिस द्वारा निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गयी हैं।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा यातायात व रूट डायवर्जन के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगे सभी मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारियों को नियमित रूप से भ्रमणशाील रहने के दिये गये निर्देश।

सुलतानपुर।10 फरवरी – महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में विभिन्न देशों व प्रदेशों से आकर श्रद्वालुओं द्वारा संगम पर स्नान किया जा रहा है। श्रद्धालु प्रयागराज से श्री राम मन्दिर अयोध्या दर्शन हेतु भी जा रहे हैं। जनपद सुलतानपुर प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर स्थित है, जिसके दृष्टिगत श्रद्धालुओं का आवागमन सुविधाजनक बनाए रखने हेतु विभिन्न व्यवस्थाएंः-यातायात के दृष्टिगत वाहनों का रूट डायवर्जन, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु होल्डिंग एरिया में की गई व्यवस्था जैसे-खान पान, पेयजल, शयन हेतु विस्तर की व्यवस्था, शौंचालय, साफ-सफाई आदि के प्रबन्ध हेतु जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

1.आज दिनांक 10.02.2025 को ग्राम पंचायत हलियापुर, विकास खण्ड बल्दीराय होल्डिंग एरिया में लगभग 2100 श्रद्धालुओं को खान पान व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लाखीपुर, विकास खण्ड दूबेपुर, ग्राम पंचायत कूरेभार, ग्राम पंचायत मुजेस, ग्राम पंचायत पुरखीपुर, विकास खण्ड कूरेभार सहित कई अन्य स्थानों पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जिला प्रशासन, ग्राम प्रधानों, स्वयं सेवी संगठनों द्वारा व्यवस्था की गयी है।

2. जनपद में अब तक श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु 67 होल्डिंग एरिया रहने, खाने, पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था के साथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें अब तक लाखों श्रद्वालुओं द्वारा विश्राम किया गया है।

3.जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रयागराज से अयोध्या, अयोध्या से वाराणसी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत दिनांक 12.02.2025 (माघी पूर्णिमा) एवं दिनांक 26.02.2025 (महाशिवरात्रि) तक उक्त तिथियों के एक सप्ताह पूर्व एवं एक सप्ताह पश्चात को ध्यान में रखते हुए 07 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 63 राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।

4. 07 रूट डायवर्जन स्थलों- पयागीपुर चौराहा, लोहरामऊ बाईपास, कटका तिराहा, कूरेभार चौराहा, पूर्वांचल बाईपास, कूरेभार मोड थाना हालियापुर, टाटिया नगर चौराहा पर शांति, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु 24ग7 थाना प्रभारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।

*5.* मार्गों पर यातायात की निगरानी व यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एकीकृत पुलिस-प्रशासन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका मोबाइल नम्बर-9454417466 है।

6. आवागमन मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान बनाया गया है तथा उसके क्रियान्वयन हेतु 38 मजिस्ट्रेट, 174 पुलिस अधिकारी एवं 350 हेड कांन्सटेबल / कान्सटेबल / होमगार्ड पहले से ही तैनात है।

7. श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत 136 पेट्रोल पम्पों एवं 123 ढाबों/होटलों पर सी०सी०टी०वी० को क्रियाशील कराया गया है। किसी आपात स्थिति हेतु मार्गों पर 03 फायर टेण्डर तैनात किए गए हैं।

जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।