क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
पटना शहर आईआईटी गए बच्चे
सोनभद्र।(आशुतोष त्रिपाठी) जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के चुनिंदा 50 बच्चों को प्रदेश के • बाहर उच्च शिक्षण संस्थान में एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया है। इसके तहत 50 विद्यार्थियों के पहले दल को डीआईओएस जयराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विद्यार्थी आईआईटी पटना का भ्रमण करेंगे। वहां विशेषज्ञों से इंजीनियरिंग के बारे में सीखेंगे।
डीआईओएस कार्यालय में बच्चे। स्रोत-विभाग
राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी, राजकीय इंटर कॉलेज सिरसिया ठकुराई खैरपुर, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामगढ़, राजकीय हाईस्कूल चतरा, राजकीय हाईस्कूल गोठानी से 10-10 बच्चे चुने गए हैं। दल में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में जिला समन्वयक अरविंद सिंह चौहान, पिपरी जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल राम, वंदना यादव, कनकलता, सुनील कुमार शामिल हैं। डीआईओएस ने बताया कि आईआईटी पटना में विभिन्न शैक्षणिक विभागों में प्रोफ़ेसर व विद्यार्थियों से मिलकर जानकारी लेंगे। उन्हें इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी है।