क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

हांफते हाईवे.प्रयागराज-वाराणसी मार्ग 24 घंटे से जाम

बाहरी वाहनों से पटा शहर का आउटर, एंट्री के सभी रास्ते बंद पाई सिटी रिपोर्टर

वाराणसी।(ब्यूरो-न्यूज एजेंसी) महाकुंभ के पलट प्रवाह से प्रयागराज वाराणसी हाईवे जाम की चपेट में है। पिछले 24 घंटे से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई है। रविवार को मिर्जामुराद, कछवा रोड, राजातालाब, रोहनिया और डाफी टोल प्लाजा, रामनगर और चंदौली का सिंघीताली हाईवे भी जाम की चपेट में रहा।

शहर में इंट्री के सभी आउटरों पर बाहरी गाड़ियों को डोक दिया गया। इससे श्रद्धालुओं समेत राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महमूरगंज, व्थयात्रा, गुरुबाग और गिरजाघर रूट पर अधिक दबाव हा। उधर, विशेश्वरगंज से मैदागिन और लहुराबीर से नैदागिन रूट पर भी दबाव रहा। रामनगर से सामनेघाट

वाहनों के प्रवेश पर 12 फरवरी तक रोक

वाराणसी। दूसरे राज्य या फिर दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के शहर में प्रवेश पर 12 फरवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया। वाराणसी के वाहनों (यूपी-65) के आवागमन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। यह निर्णय कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभके, पलट प्रवाह को देखते हुए लिया है। वहीं, व्यापारियों की सुविधा और उनके सामान के लिए रोजाना रात 12 बजे से भोर चार बजे तक नो एंट्री खुली रहेगी।

तक भी गाड़ियां नियंत्रित करके चलाई गईं। महाकुंभ से लौटने के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार समेत अन्य पदों के रेडमी नोटरआरणे वाराणसी लौटते समय एआई ड्युअल कैमरा जहां-तहां जाम में फंस जा रहे हैं।

भदोही : लगा जाम, 12 घंटे में छह बार टोल फ्री

ज्ञानपुर (भदोही)। माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर हाईवे पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक सप्ताह पूर्व से करीब तीन गुना अधिक वाहनों का दबाव बढ़ा है। इससे रविवार को लालानगर टोल प्लाजा पर दोपहर बाद दो से ढाई किमी तक लंबा जाम लग गया। इस कारण 12 घंटे में छह बार टोल फ्री कर जाम समाप्त किया गया। 24 घंटे में करीब 38 हजार वाहन प्रयागराज की ओर गए जबकि 25 हजार से अधिक वाहन लौटे। हाइवे पर 31 जनवरी से लेकर चार फरवरी तक वाहनों की संख्या आठ से 10 हजार तक पहुंच गया, लेकिन दो-तीन दिनों से वाहनों का दबाव एक बार फिर बढ़ गया है। संवाद

विंध्यधाम में उमड़ा रेला, दूसरी बार 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

विंध्याचल (मिर्जापुर)। महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण विंध्यधाम में दूसरी बार श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। रविवार को अमावस्या से भी ज्यादा भीड़ रही। मंगला आरती के बाद से शयन आरती तक अनवरत मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। प्रयागराज महाकुंभ में संगम में स्नान कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु विंध्य धाम पहुंचे। तड़के ही गंगा में डुबकी लगाने के साथ मंगला आरती के पहले ही लंबी कतारें लग गई थीं। संवाद

सात लाख भक्तों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

वाराणसी। पलट प्रवाह की भीड़ से काशी की गलियां हाउसफुल हो गई हैं। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए घंटों लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। रविवार को करीब सात लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। शाम पांच तक ही करीब पांच लाख भक्त बाबा के दर्शन कर चुके थे। ब्यूरो.