क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
• कुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर कब्जा, हाईवे जाम काशी में बाहरी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक
वाराणसी/लखनऊ।(ब्यूरो)प्रयागराज ‘महाकुंभ से पलट प्रवाह के बीच कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात डेढ़ बजे झुंसी-छपरा कुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों ने कब्जा कर लिया है। लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ ने यात्रियों को इंजन से उतारा, तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी।
उधर, रात में पवन एक्सप्रेस में भीड़ के बीच कोच में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को ही सीट नहीं मिली।
अयोध्या और चित्रकूट में भी भारी भीड़
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे जाम की चपेट में है। पिछले 24 घंटे से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई है। रविवार को मिर्जामुराद, कछवा रोड, राजातालाब, रोहनिया और डाफी टोल प्लाजा, रामनगर और चंदौली का सिंघीताली हाईवे भी जाम की चपेट में रहा। शहर में एंट्री के सभी आउटरों पर बाहरी गाड़ियों को रोक
दिया गया। इससे श्रद्धालुओं समेत राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह मिर्जापुर और भदोही में हाईवे जाम रहे। 35-35 किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे।
उधर, दूसरे राज्य या फिर दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के काशी शहर में प्रवेश पर 12 फरवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। अयोध्या और चित्रकूट में भी भारी भीड़ के कारण दोनों शहर भीषण जाम की चपेट में हैं।
सोनभद्र : श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो व ट्रेलर में टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे 4 की मौत
बभनी (सोनभद्र)। मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर रविवार
सुबह भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे बोलेरो सवार दंपती समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सात लोगों की हालत गंभीर है। इसमें ती
रेडमी नोट में डुअल कैमरा है
मिर्जापुर : फिर टूटा मिश्रपुर-सीतामढ़ी पीपा पुल, आवागमन हुआ ठप
जिगना (मिर्जापुर)। मिश्रपुर-सीतामढ़ी पीपा पुल शनिवार की रात फिर टूट गया, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। वहीं, मिर्जापुर और भदोही के 50 से ज्यादा गांवों के बीच संपर्क बाधित हो गया।