क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 31 नक्सली, दो जवान बलिदान
जय जवानों ने घेरकर चलाया अभियान
मारे गए नक्सलियों में, 11 महिलाएं, भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद जीवन
छत्तीसगढ़/बीजापुर।(न्यूज एजेंसियां-ब्यूरो) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ा अभियान चलाते हुए सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें 11 महिलाएं हैं। 650 जवानों ने रविवार सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों को घेरकर मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे • नक्सल मुक्त भारत की दिशा में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता करार दिया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को भेजा गया। राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों के साझा अभियान के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास, एसएलआर और 303 राइफल
जंगलों में तलाशी अभियान चलाते सुरक्षाबल के जवान। घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया।
दो दिन चला अभियान राष्ट्रीय उद्यान में 7 फरवरी को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। रविवार शाम चार बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ मद्देड़ व फरसेगढ़ थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित जंगली पहाड़ी पर हुई, जहां नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा था।
व बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) समेत भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। इसमें जिला रिजर्व गार्ड के हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और एसटीएफ कांरवाभित रावटे बलिदान हो गए। उनके पार्थिव शरीरं बीजापुर जिला मुख्यालय लाए गए
हैं। वहीं, कांस्टेबल जग्गू कलमू और गुलाब मंडावी घायल हैं। दोनों को रायपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। सभी जवान छत्तीसगढ़ के हैं। सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। देर शाम तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा। एजेंसी
शाह बोले-नक्सलवाद खत्म करके रहेंगे ताकि नागरिकों को न गंवानी पड़े जान
गृह मंत्री शाह ने कहा. 31 नक्सलियों को ढेर कर भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। नक्सलवाद को समाप्त करने में हमने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा।
शाह ने कहा, पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च, 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।
20 दिन में तीसरी बड़ी कामयाबी
■ 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली मारे थे। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3.16 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति भी मारा गया, जिस पर 90 लाख का इनाम था।
■ 1 फरवरी गंगालुर इलाके में आठ नक्सली मारे गए।
इस साल अब तक 81 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में इस साल 81 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए माओवादियों की संख्या 65 है। राज्य में पिछले वर्ष पुरख्य बलों ने 219 नक्सली मार गिराए थे।