क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दिल्ली सीएम पर फैसला पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद

गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने नए मुख्यमंत्री और सरकार गठन पर की बातचीत

नई दिल्ली।(प्रदेश ब्यूरो-एड0 दीपमाला)दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-1/3 फरवरी तक फ्रांस व अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। 26 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही भाजपा चाहती है कि शपथग्रहण में पीएम मोदी भी मौजूद रहें। इस बीच, नए सीएम को चुनने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसके लिए रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

शीशमहल में नहीं रहेगा नया सीएम भाजपा ने तय किया है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास नए मुख्यमंत्री का आवास नहीं रहेगा। भाजपा ने इस आवास को शीशमहल का नाम दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, नड्डा व शाह की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में सीएम चेहरा तय करने और सरकार के गठन पर चर्चा हुई।

चुनाव नतीजे आने के बाद शनिवार को भाजपा मुख्यालय में भी शीर्ष नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। सीएम पद की दौड़ में केजरीवाल को शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा सहित कई नाम हैं। चेहरा तय करते समय बिहार चुनाव सहित कई समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा। किसी दलित या महिला चेहरे को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वैसे पार्टी चौंकाने वाला फैसला लेते हुए किसी लो-प्रोफाइल वाले नेता को भी सीएम बना सकती है। ब्यूरो

आतिशी का इस्तीफा, विधानसभा भंग

नई दिल्ली। चुनाव में आप की हार के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने विधानसभा भंग कर दी। सक्सेना ने कहा कि नई सरकार बनने तक आतिशी कार्यवाहक सीएम रहेंगी। इस बीच, दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से मुलाकात की। ब्यूरो

एलजी को इस्तीफा सौंपतीं आतिशी।