क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

पंचायत उपचुनाव के लिए आठ नामांकन पत्र दाखिल हुआ।

दुद्धी/सोनभद्र।म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र में हो रहे पंचायत उप चुनाव के लिए शनिवार को कुल 8 पर्चे दाखिल किए गए।
ब्लॉक के जाम पानी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए कुल 5 पर्चे उदय कुमार पुत्र राम नरेश,आशा देवी पत्नी उदय कुमार,अनिरुद्ध पुत्र राम शहाई,जगपत पुत्र शिव नाथ,विनोद कुमार पुत्र जगपत,सुपा चूआ में क्षेत्रपंचायत सदस्य के लिए मात्र एक सुनेश्वर पुत्र गोवर्धन ने,घर सड़ी में वार्ड सदस्य के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए, सूपा चुआ में मात्र एक नामांकन दाखिल होने से वहां क्षेत्रपंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध होना माना जा रहा है,इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी सत्येश राय,छोटे लाल तथा सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी लीलासी शिव कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे।