क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
टेलर और कार की टक्कर मे 4 की मौत 4 घायल
तेज रफ्तार ने ली 4 की जान 4 घायल
ट्रेलर एवं बोलेरो में भीषण टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे
बभनी/सोनभद्र।(एड0सुखसागर यादव)बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभनी के दरनखाड़ में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे मे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई एवं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया।
इस भीषण दुर्घटना में पति पत्नी समेत 4 लोगो लक्ष्मी बाई पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर रायगढ़ छत्तीसगढ़, अनिल प्रधान निवासी केसापाली थाना पुसौर, ठाकुर राम निवासी मानिक पुर थाना सरैया सारंगढ़ छत्तीसगढ़, रुक्मिणी यादव पत्नी ठाकुर राम मानिकपुर की मौत हो गई।
रामकुमार यादव पुत्र चक्रधर यादव, दिलीप देवी पत्नी चक्रधर यादव, अभिशेष यादव पुत्र रामकुमार, अह्यान यादव पुत्र रामकुमार निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर छत्तीसगढ़ निवासी मानिकपुर सरैया रायगढ़ छत्तीसगढ़ घायल हो गये।
डाक्टर ने 4 लोगो की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया है,भभनी पुलिस मौके वारदात पर पहुँच कर बचाव कार्य मे जुटी।