क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
बिहार के सासाराम की बेटी स्नेहा के साथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुआ हाथरस जैसा कांड, परिवार ने न्याय की लगाई गुहार।
वाराणसी।सासाराम की 1 बेटी जो UP के वाराणसी में पढ़ाई कर रही थी, 5-7 दिन पहले लॉज के मकान मालिक के साथ मिल कर कुछ अपराधी किस्म के लोगों ने शर्मनाक कर्म कर उस बेटी को जान से मार दिया उसके बाद उस बेटी के परिवार वाले को बोला गया कि लड़की फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। जब लड़की का परिवार लॉज पर पहुंचा तो उससे पहले ही लॉज के मालिक और उसके आपराधिक साथी लड़की के शरीर को जला दिया, जिससे लड़की की डेड बॉडी भी उसके परिवार वाले को नहीं मिल सका। सासाराम से वाराणसी का रास्ता मात्र डेढ़ घंटा का ही है। अब वाराणसी की पुलिस लॉज मालिक और उसके अपराधी साथियों से बड़ी रकम ले कर , उन अपराधियों को बचाने के लिए हर नाकाम कोशिश लगी हुई है।सूत्र