क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सिंचाई के लिए घर से निकले युवक का दूसरे दिन कुएं में मिला शव,सनसनी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव से एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है, जहां ठेंगवा पहाड़ी के पास स्थित एक कुएं में 30 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी उमेश अगरिया के रूप में हुई है। उमेश पिछले दो वर्षों से अपने ससुराल में रह रहा था।
मृतक के ससुर चंद्रिका अगरिया के अनुसार, उमेश 26 जनवरी की रात करीब 9 बजे खेत की सिंचाई के लिए घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।जिसका आज बृहस्पतिवार को शव रघुनाथ अगरिया के घर के पास स्थित कुएं में मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगा।
पुलिस घटना के बाबत मामले की जांच में जुट गई है।घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।